आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस की मौत, पशुपालक को भारी नुकसान
बदलापुर विकासखंड क्षेत्र के राउतपुर गांव में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। यह भैंस गांव निवासी मिठाई लाल गौड़ की थी, जिसे उन्होंने महज चार दिन पहले ही खरीदा था।
घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और भैंस का प्राथमिक परीक्षण किया। वहीं, राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
पशुपालक मिठाई लाल गौड़ ने बताया कि यह भैंस उन्होंने काफी मेहनत से खरीदी थी। ऐसे में इस दुर्घटना से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है।