स्कूल बंद होने पर ग्रामीणों ने खुद पढ़ाना शुरू किया, आंदोलन छठवें दिन भी जारी
जौनपुर जिले के बदलापुर विकासखंड के पहितियापुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय को बंद किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन लगातार छठे दिन भी जारी रहा। नये सत्र के पहले दिन स्कूल में बच्चों के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने स्कूल को गुब्बारों से सजाया और बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाई शुरू की।
इस दौरान बच्चों ने प्रार्थना सभा में भगवान से नहीं, सरकार से स्कूल को बंद न करने की प्रार्थना की। स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने कहा कि सरकारी आदेश के तहत 5000 स्कूलों को बंद या मर्ज किया जा रहा है, जो गरीब व ग्रामीण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।
गांव के पढ़े-लिखे युवाओं ने खुद बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी संभाल ली है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को बंद न किया जाए और इसका संचालन यथावत जारी रखा जाए।
ग्रामवासियों ने संविधान के अनुच्छेद 45 व 21A का हवाला देते हुए सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया। मौके पर शिशिर कुमार दूबे, अशोक खरवार, संजय यादव, मनीष मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा |
मौके पर शिशिर कुमार दूबे, अशोक खरवार, संजय यादव, मनीष मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
✍️ राजन कुमार बदलापुर