जौनपुर में खेत में रोपाई कर रहीं चार महिलाएं आकाशीय बिजली से झुलसीं
जौनपुर जिले के खेतासराय में मंगलवार दोपहर खेत में रोपाई कर रहीं चार महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। यह घटना कलापुर गांव की है, जहां गीता, विमला, उनकी बेटी उमा और रामपत्ती धान की रोपाई कर रही थीं। अचानक मौसम बदलने के बाद बिजली गिरने से सभी घायल हो गईं। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत अब खतरे से बाहर है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।