पहितियापुर मीडिल स्कूल प्रकरण : आठवें दिन भी जारी रहा आंदोलन, ग्रामीणों ने खुद चलाई बच्चों की क्लास

पहितियापुर मीडिल स्कूल प्रकरण : आठवें दिन भी जारी रहा आंदोलन, ग्रामीणों ने खुद चलाई बच्चों की क्लास

 

बदलापुर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहितियापुर को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज करने की योजना के विरोध में गांव के लोगों का आंदोलन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। 3 जुलाई को ग्रामीणों और सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर खुद बच्चों की कक्षाएं संचालित कीं। इसके बाद गांव में एक आम पंचायत बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से सरकार की स्कूल क्लोजर-मर्जर नीति का विरोध किया गया।

पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि 4 जुलाई को संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें विद्यालय को बंद न करने और उसका संचालन पूर्ववत बनाए रखने की मांग की जाएगी।

ग्रामवासियों और अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि पहितियापुर मीडिल स्कूल लंबे समय से गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।

ऐसे में स्कूल को किसी अन्य संस्थान में मर्ज करना न केवल बच्चों की शिक्षा में बाधा डालेगा, बल्कि ग्रामीणों की सामाजिक-शैक्षणिक आकांक्षाओं पर भी कुठाराघात होगा।

इस अवसर पर शिशिर दूबे, सुरेन्द्र यादव, जलील अहमद, मिथिलेश मौर्य, दिलीप कुमार, संदीप यादव, अशोक खरवार, मनीष मिश्र, रामसिंगार दूबे, संतोष कुमार प्रजापति, राहुल गुप्त, अरुण मौर्य, ऐश्वर्य दूबे, प्रिंस, रबीश यादव, विनय दूबे, इन्द्रदेव, घनश्याम दूबे, शिशिर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और बच्चे विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment