घनश्यामपुर बाजार में सड़क हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत बहू के लिए मिठाई लेने निकले थे, बाइक की चपेट में आने से गई जान

घनश्यामपुर बाजार में सड़क हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत बहू के लिए मिठाई लेने निकले थे, बाइक की चपेट में आने से गई जान

 

कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय गंगासागर सिंह के रूप में हुई है। वह अपनी बहू के लिए मिठाई लेने बाजार आए थे।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment