बदलापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो पशुओं की मौत, पशु स्वामी घायल

बदलापुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो पशुओं की मौत, पशु स्वामी घायल

 

जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत “अनुसार” में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय और एक बछड़े (सांड) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पशु स्वामी बंशीधर मास्टर के भाई भारत यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंशीधर मास्टर विगत कई वर्षों से पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उनके पास करीब 60 से 70 गायें हैं। गुरुवार शाम लगभग 5 बजे के करीब गांव से बाहर चराई के लिए गई गायों पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर एक कीमती गाय और एक बछड़ा (सांड) की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मृत पशुओं को श्रद्धांजलि दी और दफनाने की तैयारी की जा रही है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पशुपालक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे उन्हें इस नुकसान की भरपाई में मदद मिल सके।

 

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment