नौरंगाबाद में पावर हाउस का उद्घाटन, 26 गांवों को मिलेगी स्थायी बिजली
बदलापुर विकास खंड के नौरंगाबाद गांव में मंगलवार को 33/11 केवी के नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन हुआ। क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने विधिवत लोकार्पण कर उपकेंद्र का शुभारंभ किया। इस पावर हाउस की शुरुआत से रामनगर और आसपास के कुल 26 गांवों को स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है।
उद्घाटन के दौरान विधायक मिश्रा ने कहा कि यह विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की बड़ी जरूरत थी, जिससे अब ग्रामीणों को बार-बार की बिजली कटौती से राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस पावर हाउस से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। पूरा रजवार के ग्राम प्रधान अशोक सिंह, सिंगरामऊ शिव बाबा, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश सिंह और अन्य गांवों के प्रधान उपस्थित थे।
बिजली विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता रामदास, एसडीओ एस. के. सिंह, अन्य अधिकारी, संविदा लाइनमैन व कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का आभार जताया।