भंडारी चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी निलंबित, जांच जारी
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी को एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज एक पुराने मामले की जांच के चलते की गई है।
सूत्रों के अनुसार, गोपाल जी तिवारी के खिलाफ कुछ समय पूर्व लाइन बाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसकी विवेचना अभी भी प्रचलित है। बताया जा रहा है कि यह मामला फर्जी एफआईआर दर्ज कर गलत तरीके से विवेचना किए जाने से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह आरोप निश्चल राणा नामक बागपत निवासी ने लगाया था। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी गोपाल जी तिवारी ने मिलकर फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज की और आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।
उक्त प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक गोपाल जी तिवारी को निलंबित रखा गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से यह संकेत भी दिए गए हैं कि मामले में दोष सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।