शिवरिहा मार्ग पर बिना मरम्मत निकाले गए 26.43 लाख, विधायक ने जांच की उठाई मांग

शिवरिहा मार्ग पर बिना मरम्मत निकाले गए 26.43 लाख, विधायक ने जांच की उठाई मांग

 

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। शिवरिहा संपर्क मार्ग की मरम्मत के नाम पर बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये का भुगतान कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में विशेष अनुरक्षण योजना के तहत मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित 2.3 किलोमीटर लंबे शिवरिहा संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 26.58 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। लेकिन मौके पर मरम्मत कार्य न होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार ने 26.43 लाख रुपये का भुगतान दिखाकर भारी अनियमितता कर दी।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब विधायक पंकज पटेल ने सड़क का निरीक्षण किया तो जगह-जगह गड्ढों और जर्जर स्थिति ने मरम्मत की पोल खोल दी। इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विधायक का कहना है कि विभागीय वेबसाइट पर जब सड़क की स्थिति देखी गई, तो पता चला कि कागजों में मरम्मत पूरी दिखाई गई है और पूरी राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। जबकि वास्तविकता में सड़क पर एक भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।

विधायक पंकज पटेल ने इसे प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की खुली अवहेलना बताते हुए इसे “महा भ्रष्टाचार” करार दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 

निरीक्षण के दौरान विनोद यादव, रामअकबाल यादव, योगेश कुमार, सौरभ कुमार, सुभाष यादव सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और लोगों में विभागीय लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment