झटका मशीन के करंट से मां-बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

झटका मशीन के करंट से मां-बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम

 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। खेत में धान की रोपाई के दौरान झटका मशीन से जुड़े तार में अचानक करंट दौड़ने से दोनों इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरैया बदरुद्दीनपुर निवासी लोधी वनवासी (30) अपनी मां बासमती देवी (55) के साथ उतरगांवा निवासी मंटू राय के खेत में रोपाई का कार्य कर रहा था। खेत के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए मंटू राय ने झटका मशीन से तार लगाया था। शाम करीब 5:30 बजे अज्ञात कारणों से झटका मशीन में तेज करंट प्रवाहित होने लगा।

सबसे पहले बासमती देवी खेत के किनारे पहुंचीं और करंटयुक्त तार के संपर्क में आकर छटपटाने लगीं। मां को तड़पता देख बेटा लोधी उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही क्षणों में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जफराबाद और गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इधर, मृतकों के परिजन जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और लापरवाही की पुष्टि होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment