कठार व पोखरा विद्यालयों का बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, जर्जर भवन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने महराजगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत कठार स्थित कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित मिले। 113 नामांकित छात्रों में से 75 छात्र उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन योजना भी निर्धारित मीनू के अनुसार संचालित पाई गई।
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालय परिसर में स्थित एक जर्जर भवन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक निर्माण को तत्काल तकनीकी मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय विकास में ग्राम प्रधान की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापक को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।
डॉ. पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और उत्तरदायित्व से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां लापरवाही मिलेगी, वहां कार्रवाई होगी, और जहां समर्पण व गुणवत्ता दिखेगी, वहां सम्मान भी दिया जाएगा।
इसी क्रम में बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय पोखरा का भी निरीक्षण किया। यहां 116 नामांकित छात्रों में से 101 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर स्वच्छ मिला और मध्यान्ह भोजन पंक्तिबद्ध व्यवस्था के साथ मीनू अनुसार परोसा गया। दीवारों की रंगाई-पुताई अच्छी पाई गई और शैक्षणिक सामग्री का प्रभावी उपयोग भी देखा गया।
निरीक्षण के दौरान कक्षा 5 के एक छात्र से बीएसए ने गणित का प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर छात्र ने सही दिया। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत समस्त स्टाफ की खुले मंच से सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान बीएसए का जोर इस बात पर रहा कि विद्यालयों में अनुशासन, उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और संरचनात्मक सुरक्षा प्राथमिकता में रहें।