पति ने 2.20 लाख में पत्नी को बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पति ने 2.20 लाख में पत्नी को बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर। नशे के आदी एक पति ने अपनी पत्नी को 2.20 लाख रुपये में बेच दिया। करीब डेढ़ साल तक खरीदार के चंगुल में रहने के बाद महिला 4 फरवरी 2025 को किसी तरह भागकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया।

महराजगंज थानाध्यक्ष अमित पांडेय के अनुसार, पीड़िता शोभावती (34) की शादी 15 साल पहले राजेश निवासी खानपुर से हुई थी। राजेश नशे का आदी हो गया और उसके दूसरी महिला से संबंध बन गए। आरोप है कि डेढ़ साल पहले उसने शोभावती को राशन कार्ड बनवाने के बहाने बदलापुर क्षेत्र के अशोक कुमार के घर बुलाकर 2.20 लाख रुपये में बेच दिया। विरोध करने पर अशोक और उसके साथी ने असलहे के बल पर उसे धमकाया।

शोभावती का भाई गुड्डू उसकी तलाश करता रहा, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। अंततः कोर्ट के आदेश पर पति राजेश, खरीदार अशोक, मुंशी हरिजन और एक अज्ञात पर महिला को बेचने, धमकाने, मारपीट और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

एएसपी ग्रामीण आतिष सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment