सिंगरामऊ पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सिंगरामऊ पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का मोबाइल, नाजायज चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के अनुसार, मिश्रोली निवासी इन्द्रजीत दूबे ने तहरीर दी थी कि चाकू दिखाकर उनका मोबाइल छीन लिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर थाना सिंगरामऊ में मुकदमा दर्ज किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बहरा पार्क के पास करनपुर गांव के रहने वाले अभिषेक निषाद (20) और शैलेष निषाद (19) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभिषेक के पास से चोरी का वीवो मोबाइल, जबकि शैलेष के पास से नाजायज चाकू बरामद हुआ। साथ ही टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।