तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी घोषित हुआ भगोड़ा, पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

जौनपुर के नेवादा गांव में हत्याकांड के फरार आरोपी की तलाश तेज

जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित फोर लेन पुलिया के पास 25 मई की रात हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार शाम पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर आरोपी के घर सहित सार्वजनिक स्थलों और पंचायत भवनों पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया।

इस मामले में मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्रों गुड्डू व यादबीर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। तीनों की मौत उनके कारखाने में हथौड़े और अन्य भारी वस्तुओं से हमला कर की गई थी। 

मामलेकी जांच के बाद पुलिस ने जगदीशपुर निवासी पलटू नागर और उनके बेटे अरविंद नागर उर्फ गोलू सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

अब तक चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अरविंद नागर उर्फ गोलू फरार है। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment