जौनपुर : चीफ फार्मासिस्ट पर हमले की साजिश, तीन हमलावर गिरफ्तार

जौनपुर : चीफ फार्मासिस्ट पर हमले की साजिश, तीन हमलावर गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश जौनपुर | जिला अस्पताल उमानाथ सिंह में शुक्रवार को दिन के करीब 12:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ अराजक तत्वों ने चीफ फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। मामला दवा वितरण कक्ष, कमरा नंबर 8 का है, जहां बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने के लिए लाइन में खड़े थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक लाइन तोड़कर जबरन दवा लेने की कोशिश कर रहे थे। जब फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी ने जब संयमपूर्वक लाइन में खड़े होने का आग्रह किया, तो युवक और उग्र हो गए। आरोप है कि उनमें से एक ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

कुछ ही देर में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 8 से 10 युवक हॉकी और लाठियों से लैस होकर अस्पताल परिसर में पहुंच गए और माहौल को अशांत करने लगे। समय रहते अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी भंडारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया और उनकी मोटरसाइकिल के साथ-साथ लाठी-डंडों को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

हालांकि, अब तक चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी द्वारा कोतवाली में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment