बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप, जांच की उठी मांग

बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप, जांच की उठी मांग

 

जौनपुर।पूर्व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ. आशाराम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीएसए की कार्यशैली शासन की मंशा के विपरीत है और वे वर्षों से जौनपुर जनपद में पदस्थापित हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

 

डॉ. आशाराम ने आरोप लगाया कि जिले में संचालित कई गैर मान्यता प्राप्त व मानक विहीन विद्यालयों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालकों से डीलिंग की जाती है, जिससे बीएसए की भूमिका पर सवाल उठते हैं।

 

पूर्व अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी अधिकारी को तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ही जनपद में पदस्थ रहना नियमों के अनुरूप नहीं है, फिर भी बीएसए पिछले कई वर्षों से जौनपुर में तैनात हैं। इस पर उन्होंने शासन से हस्तक्षेप कर जांच कराने की मांग की है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment