खेत के तार में दौड़ती बिजली ने ली युवक की जान, पिता की हालत गंभीर
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव डढिया गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए सीमेंटेड पोल लगाकर लोहे के तार से बाड़ बनाई थी, जिसमें अवैध रूप से बिजली प्रवाहित की गई थी। इसी के संपर्क में आने से युवक जमाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता सोचन बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद बदलापुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।