रामपुर गांव में एक माह से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

रामपुर गांव में एक माह से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

 

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक माह पूर्व जला ट्रांसफार्मर अब तक बदला नहीं गया है। इसको लेकर गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की यादव बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर करीब एक महीने पहले जल गया था, जिसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई थी। लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर का अब तक बदलाव नहीं किया गया, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। 

ग्रामीणोंने जल्द समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर शीघ्र नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर हरिकेश यादव, संजय गौतम, शुभम गौतम, अंकुश यादव, आशीष यादव, लकी यादव, बेचन गौतम, सर्फू गौतम, बाबा गौतम, गोरेलाल आदि मौजूद रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment