स्वतंत्रता दिवस पर घनश्यामपुर में तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

  1. स्वतंत्रता दिवस पर घनश्यामपुर में तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

 

जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र के घनश्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत श्री बजरंग इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे बाजार में यात्रा निकाली और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। देशभक्ति के इस माहौल में शिक्षक भी छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।

यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को वीर सपूतों की गाथाएं सुनाकर उनके बलिदान और त्याग की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था।

इस मौके पर प्रधानाचार्य शशिभूषण मिश्र, शेर बहादुर मौर्य, मयाशंकर तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, विजय प्रकाश, प्रज्ञा मिश्रा, रामसागर सिंह, अशोक कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, चन्द्रमा देवी, अजीत प्रताप सिंह, स्वतंत्र कुमार शुक्ल, अतुल कुमार, रमाशंकर शुक्ल, चन्द्रबहादुर सरोज, इन्द्रप्रकाश सिंह, अनिल कुमार, देवपाल सिंह, राहुल गिरी, संजय चतुर्वेदी, जितेन्द्र पाण्डेय, शमीम, दीपिका पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, विजय तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, संतोष कुमार चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का वातावरण देखने को मिला, जो स्थानीय लोगों के लिए भी गर्व और प्रेरणा का स्रोत बना।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment