श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र स्थित श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई, जिसके साथ ही “जन गण मन” की स्वर लहरियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति के रंगों में रंग दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह तथा अध्यक्ष श्री अशोक मिश्र ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के अंतर्गत छात्रों ने पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकाली, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इसके बाद देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, कविताएं और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान और देशप्रेम की भावना का प्रभावी चित्रण हुआ। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष गूंजते रहे।