खेत से मिली नवजात बच्ची, महिला की सतर्कता से बची जान
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के तियरा गांव में रविवार सुबह एक हृदय विदारक मामला सामने आया। गांव की एक महिला को खेत में झाड़ियों के पास से रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो घास में एक नवजात बच्ची ठंड से कांपती हुई पड़ी थी।
ग्रामीण महिला संगीता विश्वकर्मा ने तुरंत बच्ची को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पुलिस को सूचना दी। बदलापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला कांस्टेबल पूजा वर्मा व कांस्टेबल सम्राट ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

डॉक्टर गौरव सिंह ने बच्ची की जांच कर बताया कि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को कपड़े, दूध और जरूरी सामान उपलब्ध कराया। बेहतर देखभाल के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बच्ची को खेत में किसने और क्यों छोड़ा। बच्ची को अब सुरक्षित देखभाल के लिए भेजा जाएगा।
👉 यह घटना एक ओर जहां मां की ममता को शर्मसार करती है, वहीं दूसरी ओर मानवता की मिसाल पेश करती है कि समय रहते ग्रामीण महिला की सतर्कता ने एक मासूम की जिंदगी बचा ली।






