छब्बीस घंटे बाद नाले से युवक-युवती का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

छब्बीस घंटे बाद नाले से युवक-युवती का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

 

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में नाले में बहे युवक-युवती का शव 26 घंटे बाद बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों के शव वी-मार्ट के पीछे पठानटोलिया इलाके से निकाले। घटना स्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे।

हादसा कैसे हुआ

मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर लौट रही थी। मछलीशहर पड़ाव के पास करंट की चपेट में आकर वह खुले मैनहोल में गिर गई और तेज बहाव के साथ नाले में समा गई। उसे बचाने के प्रयास में 18 वर्षीय समीर भी बह गया। मौके पर मौजूद एक आटो चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन करंट की जद में आने से उसकी भी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लापता युवक-युवती की तलाश में पूरी रात प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी रहीं। मंगलवार देर शाम 26 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव मिलने पर परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

लापरवाही से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के मुहाने पर लगी जाली सफाई कर्मचारियों ने हटा दी थी। अगर जाली लगी रहती तो यह हादसा टल सकता था। वहीं जिस पोल में करंट उतर रहा था, उसकी वजह से पहले भी पशुओं की मौत हो चुकी थी, लेकिन विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

जिम्मेदार विभागों पर उठे सवाल

हादसे के बाद नगर पालिका और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने कहा कि यदि समय रहते सुरक्षा मानक पूरे किए जाते तो तीन जिंदगियां बच सकती थीं।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment