खुटहन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की बाइक व असलहे संग दबोचा

खुटहन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की बाइक व असलहे संग दबोचा

 

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

घटना 28 अगस्त 2025 की है, जब खुटहन थानाध्यक्ष चंदन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राऊतपुर रोड पर दबिश देकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त उज्जवल तिवारी निवासी रमनीपुर के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, उसके साथ पकड़े गए आदित्य उपाध्याय निवासी देनुआ व विष्णु सेठ निवासी घनश्यामपुर के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें मिलीं। जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।

कड़ी पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे जौनपुर व अंबेडकर नगर जिले से अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 250/2025 धारा 317(2)/336(3)/340 बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष चंदन राय उपनिरीक्षक कौशल सिंह

कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार वर्मा कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी

कांस्टेबल सोनू यादव कांस्टेबल आकाश निषाद

कांस्टेबल देवेंद्र कुमार 

👉 खुटहन पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment