मोबाइल फोन न मिलने से नाराज़ किशोर चढ़ा टावर, पुलिस और ग्रामीणों ने समझा कर उतारा

मोबाइल फोन न मिलने से नाराज़ किशोर चढ़ा टावर, पुलिस और ग्रामीणों ने समझा कर उतारा

 

मछलीशहर (जौनपुर)। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोर मोबाइल फोन न मिलने से नाराज़ होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मुन्ना गौतम का 15 वर्षीय पुत्र डब्बू गौतम अपनी मां से मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। मां द्वारा मना करने पर नाराज़ डब्बू सीधे गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बच्चे के ऊपर चढ़ते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह राज़ी नहीं हुआ।

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिसकर्मियों और परिजनों के लगातार समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद डब्बू टावर से नीचे उतर आया।

गांव में हुई इस घटना की देर शाम तक चर्चा बनी रही। लोग इसे किशोर की जिद और बढ़ते मोबाइल आकर्षण से जोड़कर देख रहे थे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment