सोशल मीडिया की ताकत से मिली गुमशुदा युवती, सुरक्षित लौटी घर
जौनपुर/रामपुर। क्षेत्र के दमोदरा गांव की युवती रोशनी सिंह (24 वर्ष) तीन सितंबर को अचानक लापता हो गई थी। मानसिक बीमारी से जूझ रही रोशनी का इलाज पहले से चल रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।
इसी दौरान रोशनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। लोगों ने लगातार उसे साझा किया, जिससे खोज की जानकारी कई जगहों तक पहुंची। इसी कड़ी में बिहार के सासाराम से परिवार को सूचना मिली कि रोशनी जैसी युवती स्थानीय बाजार में देखी गई है।
सूचना पर परिजनों ने तुरंत वहां की पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने रोशनी को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और परिजनों को बुलाया। परिजन सासाराम पहुंचे और रोशनी को घर ले आए।
परिवारजन ने सुरक्षित वापसी पर राहत की सांस ली और पुलिस तथा सोशल मीडिया से मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।






