चिकित्सक का ऑपरेशन बिगड़ा, हालत नाजुक, परिजनों ने किया हंगामा
जौनपुर। ईशा हॉस्पिटल में सोमवार को एक चिकित्सक के ऑपरेशन के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के सहमलपुर गांव निवासी डॉ. कंचन दुबे पथरी की समस्या से जूझ रही थीं। परिजन इलाज के लिए उन्हें ईशा हॉस्पिटल में भर्ती कराए, जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते मरीज की स्थिति नाजुक हो गई। परिजनों ने बताया कि इलाज से पहले एक लाख रुपये जमा कराए गए और जब हालत बिगड़ी तो रेफर करने से पहले बीस हजार रुपये और लिए गए।

डॉ. कंचन दुबे की बिगड़ती हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। डॉक्टर कंचन दुबे के ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि लापरवाही के कारण उनकी “डॉक्टर बिटिया” जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और परिजनों को शांत कराया। फिलहाल डॉ. कंचन दुबे का इलाज वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।






