त्योहारों पर शांति और सौहार्द का संकल्प

त्योहारों पर शांति और सौहार्द का संकल्प

 

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम योगिति सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने की। इसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधानों और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने कहा कि त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, इन्हें आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की हिदायत भी दी।

एसडीएम योगिति सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और अपने-अपने क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment