जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (70) और उनके छोटे भाई जहांगीर (65) मुंबई में कारोबार करते थे। दोनों इन दिनों किसी कार्य से मुंगरा बादशाहपुर आए हुए थे। शनिवार रात करीब दस बजे जब वे घर लौट रहे थे, तभी रामनगर के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर प्रयागराज रेफर करते समय रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या से गांव में मातम और दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






