फोन कॉल के जाल में फंसी युवती, खाते से उड़ा दिए 34 हजार रुपए
खेतासराय (जौनपुर) — सैद गोरारी गांव की रहने वाली फ़िज़ा बानो बुधवार देर रात साइबर ठगों की चाल का शिकार बन गई। पुलिस के अनुसार अज्ञात नंबर से कॉल कर आरोपी ने खुद को किसी सरकारी योजना से जुड़ा बताया और ई-श्रम कार्ड के माध्यम से धनराशि भेजने का झांसा देकर मोबाइल पर निर्देशों का पालन कराने को कहा। पीड़िता द्वारा बताए गए निर्देशों के बाद धीरे-धीरे उसके बैंक खाते से कुल 34,000 रुपये कट गए और कुछ ही मिनटों में खाता खाली हो गया।
जब बैंक से आए ट्रांज़ैक्शन संदेश आने लगे तो फ़िज़ा बानो को बात का एहसास हुआ और उसने शाहगंज साइबर क्राइम थाना में तहरीर देते हुए प्राथमिकी कराई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है और मोबाइल नंबर व लेनदेन का लेखा-जोखा जुटाया जा रहा है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि अक्सर ठग सरकारी योजनाओं या इनाम की बात कर लोगों को फँसाते हैं और किसी ऐप या लिंक के ज़रिये बैंक व ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी निकाल लेते हैं। उन्होने बताया कि तात्कालिक जागरूकता की कमी और कॉल पर अनवेरिफाइड निर्देश मान लेना ठगों के सफल होने का प्रमुख कारण बनता है।
पुलिस ने जनता से चेतावनी दी है कि किसी अनजान कॉलर या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें, बैंक सम्बंधी जानकारी—खासकर पासवर्ड और ओटीपी—किसी के साथ साझा न करें और संदेह होने पर तुरंत नज़दीकी थाने या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।





