अस्पताल की लिफ्ट में फंसीं दो महिलाएं, फोटो पहुंची डीएम तक

अस्पताल की लिफ्ट में फंसीं दो महिलाएं, फोटो पहुंची डीएम तक

 

जौनपुर। जिला महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में शनिवार को अचानक बिजली गुल होने से लिफ्ट में दो महिलाएं फंस गईं। करीब पांच मिनट तक दोनों लिफ्ट के भीतर बंद रहीं। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने तस्वीर खींचकर जिलाधिकारी को भेज दी, जिससे हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, अपराह्न करीब 3:40 बजे दो महिलाएं अपने रिश्तेदार से मिलने अस्पताल पहुंचीं और लिफ्ट से नीचे उतर रही थीं। तभी बिजली कट जाने के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई। पांच मिनट बाद बिजली आने पर दोनों महिलाएं सुरक्षित बाहर निकल सकीं।

इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बन गया। सीएमएस डॉ. एम.के. गुप्ता ने बताया कि बिजली महज दो से तीन मिनट के लिए कटी थी और किसी प्रकार की गंभीर समस्या नहीं हुई। हालांकि, महिलाओं की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment