गोमती नदी में कूदे युवक का शव केराकत में बरामद, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के सुक्खीपुर निवासी 22 वर्षीय नमन सोनकर ने गुरुवार देर रात गोमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। परिजनों व पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह उसका शव केराकत क्षेत्र में बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नमन बीते कुछ दिनों से घरवालों से नाराज़ था। घटना वाली रात उसने परिजनों को फोन कर बुलाया, लेकिन उनके पहुँचने से पहले ही नदी में छलांग लगा दी। परिवार के शोर मचाने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।






