ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से प्रधान आरक्षी की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षी लल्लन प्रसाद की सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सहकर्मियों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रधान आरक्षी लल्लन प्रसाद की उम्र 59 वर्ष थी। वे मूल रूप से जनपद बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा गांव के निवासी थे। वर्ष 1988 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए लल्लन प्रसाद 20 जनवरी 2025 से बदलापुर कोतवाली में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला सहित पुलिस कर्मियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने उन्हें कंधा देकर अंतिम यात्रा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।






