बरसठी में ऑटो पलटने से 12 छात्राएं घायल, एक महिला की मौत — नशे में था चालक

बरसठी में ऑटो पलटने से 12 छात्राएं घायल, एक महिला की मौत — नशे में था चालक

 

जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कई छात्राएं और उनके अभिभावक घायल हो गए। दिवाली की छुट्टी के बाद छात्राएं ऑटो से घर लौट रही थीं, तभी बरसठी पेट्रोल पंप के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया।

हादसे में आमापुर निवासी 40 वर्षीय शीला पत्नी छोटू की मौत हो गई, जबकि सीमा (38) पत्नी रविशंकर और बिंदु (27) पत्नी पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं में अंशी (7), प्रिंसी (11), आदिवा, आलिया, सायरी, अंकिता, अर्पिता और सोनाक्षी शामिल हैं। सभी घायलों को बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में करीब दर्जनभर छात्राएं और चार अभिभावक सवार थे। पुलिस ने चालक दीपक मोदनवाल, निवासी मियाचक हंसिया, को हिरासत में ले लिया है। जांच में सामने आया कि चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। बरसठी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment