जौनपुर में दीपावली, छठ पूजा और भैया दूज को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, अवैध पटाखा भंडारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर। आगामी त्योहारों — दीपावली, छठ पूजा और भैया दूज — को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी मौजूद रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि त्योहारों को आपसी सद्भाव, भाईचारे और सामाजिक एकता के साथ मनाया जाए।
छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी
डीएम ने नगर निकायों को निर्देशित किया कि सभी छठ घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दीपावली पर पटाखों के अवैध भंडारण पर सख्ती
डीएम और एसपी ने स्पष्ट कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पटाखे केवल निर्धारित सुरक्षित स्थलों पर ही रखे जाएं। पहले से भंडारण करने वालों को तुरंत संबंधित थाने में सूचना देने की हिदायत दी गई।

बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी
त्योहारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया गया कि किसी भी डॉक्टर को अवकाश न दिया जाए और बर्न यूनिट 24 घंटे चालू रहे।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए शांति, स्वच्छता और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिला शांति समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






