डीएम ने पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की कहा— सत्यापन कार्य समय पर पूर्ण कर सूची को बनाएं त्रुटिरहित

डीएम ने पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की कहा— सत्यापन कार्य समय पर पूर्ण कर सूची को बनाएं त्रुटिरहित

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण–2025 के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बीएलओ द्वारा किए गए सर्वेक्षण एवं गणना कार्य, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण, डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और मतदेय स्थलों के रेशनलाइजेशन से जुड़ी प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सत्यापन कार्य समय से पूर्ण किए जाएं और मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में डुप्लीकेशन न हो, ताकि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सकें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment