हार्वेस्टर की रिपेयरिंग शुरू, दीपावली बाद रफ्तार पकड़ेगी धान की कटाई
जौनपुर। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है। खेतों में कटाई-पिटाई की तैयारी जोरशोर से चल रही है। ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हार्वेस्टर मशीनों की मरम्मत और ग्रीसिंग का काम तेज़ी से हो रहा है ताकि कटाई के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

बरसठी विकास खंड के महुआरी गांव निवासी किसान संतोष कुमार सिंह बताते हैं कि धान की फसल पूरी तरह तैयार है, हार्वेस्टर की सर्विसिंग करा ली गई है और दीपावली के बाद अगले सप्ताह से कटाई का कार्य शुरू हो जाएगा।

इधर मछलीशहर क्षेत्र के कस्बों और बाजारों में भी धन पिट्टी मशीनों की बिक्री बढ़ गई है। धनतेरस पर कई किसानों ने नई मशीनें खरीदीं। वहीं छोटे और पशुपालक किसान पारंपरिक तरीके से हाथ से कटाई और पिटाई करना ही बेहतर मानते हैं ताकि पुआल सुरक्षित रह सके। दूसरी ओर बड़े किसान समय की बचत के लिए हार्वेस्टर का उपयोग प्राथमिकता से कर रहे हैं।






