गौराबादशाहपुर बाईपास पर शराब लदा ट्रक पलटा, डेढ़ लाख की शराब बहकर हुई बर्बाद

गौराबादशाहपुर बाईपास पर शराब लदा ट्रक पलटा, डेढ़ लाख की शराब बहकर हुई बर्बाद

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। रविवार की देर रात गौराबादशाहपुर बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देवरिया से भदोही जा रही देसी शराब से लदी ट्रक चोरसंड लिलहा गांव के पास स्थित तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की शराब बहकर नष्ट हो गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सुजीत कुमार निवासी चाकेडीह, थाना मेहनाजपुर (आजमगढ़) देवरिया से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की देशी शराब की पेटियां लेकर भदोही जा रहा था। रात लगभग 11:30 बजे लिलहा पुलिया के पास ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में ट्रक चालक के सिर और हाथ में चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। रात से लेकर सोमवार सुबह तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा, जिसे देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दूसरी लेन से वाहनों को गुजरना शुरू किया।

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक लखनऊ निवासी भरत कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment