आधी रात युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

आधी रात युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

देवरिया गांव निवासी धीरज यादव (23) मुंबई में लिफ्ट निर्माण संबंधी काम करता है और कुछ दिन पहले ही विवाह समारोह में शामिल होने घर आया था। पुलिस के अनुसार धीरज की दोस्ती सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआंवा गांव निवासी राजा पासी से थी। बुधवार रात राजा पासी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर धीरज को फोन कर मुजार गांव के पास स्थित अरुआंवा–दत्तांव मार्ग की पुलिया पर बुलाया।

मौके पर किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद राजा पासी ने धीरज के सीने में गोली दाग दी और सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल धीरज को तत्काल मछलीशहर सीएचसी पहुँचाया, जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

परिवार के अनुसार डॉक्टरों ने सीने में फंसी गोली निकालने के लिए ऑपरेशन की तैयारी की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते हुई है।

क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर राजा पासी सहित शिवा गौतम और रोहित गौतम को हिरासत में ले लिया गया है। उनकी निशानदेही पर एक अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment