मछलीगांव में तालाब से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
बदलापुर, जौनपुर। ग्राम पंचायत मछली गांव स्थित अटल मनरेगा पार्क के पीछे बने तालाब में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पीआरबी पुलिस के साथ बदलापुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
मृतक की पहचान चंदापुर निवासी अमन सिंह, पुत्र जंग बहादुर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अमन के पिता तालाब में मछली पालन का कार्य करते थे, लेकिन हाल ही में अस्वस्थ होने की वजह से अमन ही तालाब की देखभाल कर रहा था। सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरता देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान चंदापुर निवासी श्याम बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान समर बहादुर यादव, पूर्व प्रधान चंद्रकांत शुक्ला, भाजपा नेता दिनेश शुक्ला, अध्यापक प्रेम गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।






