जौनपुर पुलिस व SOG की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरजनपदीय हेरोइन तस्कर गिरफ्तार 80 लाख रुपये की 400 ग्राम अवैध हेरोइन व अन्य सामान बरामद
जौनपुर। जिले में नशा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जफराबाद थाना पुलिस और SOG टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की 400 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है।
इसके साथ ही एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, डिजिटल तराजू और सात मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान दबोचे गए तस्कर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में जफराबाद पुलिस और SOG टीम मंगलवार को बेलाव घाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर की ओर से तीन युवक हेरोइन लेकर जौनपुर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और कुछ ही देर बाद बिना नंबर प्लेट की बाइक से आ रहे तीन युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में
राकेश यादव (23 वर्ष), निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर
सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू (26 वर्ष), निवासी बड़हरा, थाना नंदगंज, गाजीपुर
आकाश चौहान (22 वर्ष), निवासी नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर शामिल हैं।

पूछताछ में सामने आई बड़ी जानकारी
पुलिस पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे गाजीपुर से हेरोइन लाकर जौनपुर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। आरोपितों ने बताया कि जिले में उनके नियमित ग्राहक हैं, जिन्हें लंबे समय से नशीला पदार्थ सप्लाई किया जा रहा था।
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने थाना जफराबाद पर मुकदमा संख्या 282/25, धारा 8/21/29/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।
इस कार्रवाई में शामिल रही टीम
यह कार्रवाई जफराबाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, उपनिरीक्षक जयदीप, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, दुर्गेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार राय, तेजबहादुर सिंह सहित SOG प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, औरंगजेब खान, कमलेश यादव व कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह शामिल रहे।






