बदलापुर में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों पर हमला, धारदार हथियार से वार; पुलिस जांच में जुटी

बदलापुर में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों पर हमला, धारदार हथियार से वार; पुलिस जांच में जुटी

 

बदलापुर जौनपुर रोड स्थित सरोखनपुर डिग्री कॉलेज के सामने मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही बाइक पर सवार दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी सचिन निषाद और ज्ञानचंद चौहान बाइक से बदलापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जौनपुर रोड पर डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे, पीछे से आए अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी बाइक को घेर लिया और अचानक उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को उठाया और तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार समय रहते इलाज मिलने से दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment