जौनपुर में कोडीन कफ सिरप कांड: तीन फरार मेडिकल संचालकों पर लुकआउट नोटिस, जिलाबंदी लागू
जौनपुर। जिले में अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। इसी प्रकरण में फरार चल रहे तीन मेडिकल स्टोर संचालकों पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नोटिस जारी होने के बाद अब आरोपी जिले की सीमा से बाहर नहीं जा सकेंगे।
अवैध कफ सिरप तस्करी प्रकरण की पुष्टि करते हुए एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला सिर्फ अवैध बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक बड़ा और संगठित तस्करी नेटवर्क सक्रिय है।
अधिकारियों के अनुसार जौनपुर में जहरीले कफ सिरप के अवैध कारोबार में कुल 12 मेडिकल स्टोर संचालकों पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जबकि कोतवाली में कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। तीन मुख्य संचालक फरार होने के कारण पुलिस ने उन पर लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पुलिस विभाग ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दी है। टीम नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने और वितरण चैनल का खुलासा करने में जुटी है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे संभव हैं।
जिले में बढ़ते जहरीले दवाओं के कारोबार ने स्थानीय प्रशासन और मेडिकल सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध दवा व्यापार पर रोक लगाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।






