कोडीन सिरप केस में आरोपी भोला जायसवाल 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
जौनपुर। चर्चित कोडीन कफ सिरप प्रकरण में आरोपी भोला जायसवाल को सोमवार को सोनभद्र जेल से कड़ी सुरक्षा में जौनपुर लाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए 5 जनवरी तक जेल में रखने का आदेश दिया।
ड्रग विभाग की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने अदालत को जानकारी दी कि रिकॉर्ड पर दिखाई जा रही कफ सिरप की खरीद-बिक्री सिर्फ कागज़ों पर दर्ज है। जिन मेडिकल फर्मों के नाम से व्यापार का दावा किया गया है, वे वास्तविक नहीं हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि दस्तावेजों में जिन वाहनों के नंबर दर्ज कर सप्लाई दिखायी गई है, उनकी जांच में पता चला कि वे ट्रक नहीं, बल्कि ऑटो और बाइक के नंबर हैं। इसे एक संगठित अवैध नेटवर्क बताते हुए अधिवक्ता ने कठोर कार्रवाई की मांग की।
दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद कोर्ट ने आरोपी भोला जायसवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, ड्रग विभाग और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखने की तैयारी में हैं।






