बदलापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। मृतक की पहचान गांव निवासी स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि स्वाधीन सिंह किसी कार्य से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

गंभीर रूप से घायल स्वाधीन सिंह को परिजन तत्काल बदलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।






