जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से मां–बेटे की मौत, महिला की हालत नाजुक
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक प्रमुख चौराहे पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार की एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मीरगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सरोज (25) अपनी मां मंजू देवी (48) और बड़ी मां फोटो देवी (55) के साथ बाइक से बाजार गए थे। बाजार से लौटते समय जैसे ही वे चुंगी चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में अरविंद कुमार सरोज और फोटो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। फोटो देवी की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि अरविंद अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और पीछे एक वर्ष की मासूम बेटी है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।






