Officer On Duty : जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ‘ ऑफिसर ऑन ड्यूटी ‘ इस दिन होगी रिलीज, जानिए कैसे देख पाएंगे आप

Officer On Duty: अगर आपको भी नहीं जाना है इस धूप में बाहर सिनेमा घरों में देखने फिल्म तो आपको बता दे कि मार्च महीने में जल्दी ही रिलीज होने वाली है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘ Officer on duty ‘ आप अपने फोन में घर बैठे देख पाएंगे हिंदी व अन्य भाषाओं में यह फिल्म आइए जानते है कैसे और कब आप देख पाएंगे यह फिल्म

आपको बता दे कि ऑफिसर ऑन ड्यूटी एक मलयालम फिल्म है लेकिन अब वो समय पास आ गया जब आप इस एक्शन फिल्म को अपने भाषाओं में देख पाएंगे आपको बता दे कि यह फिल्म 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी जहां से आप आसानी से देख पाएंगे

Netflix के जानकारी के अनुसार:

Netflix के जानकारी के अनुसार:
कुंचाको बोबन, प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश स्टारर इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स ने बताया कि ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। फिल्म अपराध, जांच, सही और गलत के बीच धुंधली रेखाओं, बदला, परिवार और कानून लागू करने वाले अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक बोझ के विषयों की पड़ताल करती है।

क्या है ‘officer On Duty ‘ फिल्म की कहानी :

यह फिल्म की कहानी हरिशंकर नाम के एक शक्श की है और गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द गुमती है , इनका हाल ही में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) के पद पर डिमोशन हुआ है ।

इस फिल्म की कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब हरिशंकर एक नकली सोने के आभूषण के मामले की जांच करता है और धीरे धीरे उसे गंभीर गैंग का पता चलता है उसके बाद वह जांच में लग जाता है जांच के दौरान उसे एक लंबी भयानक अपराध की लिस्ट मिलती है जो उसके खुद के अपराध से भी जुड़ी हुई हैं

Officer On Duty जाने कितनी भाषाओं में होगी रिलीज:

Officer On Duty जाने कितनी भाषाओं में होगी रिलीज:
फरवरी माह में यह फ़िल सिनेमा घरों में हुए थी रिलीज इस फिल्म में आपको कुंचाको बोबन सीआई हरिशंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री प्रियामणि गीता, जगदीश चंद्रबाबू, विशाक नायर क्रिस्टी सेवियो, आडुकलम नरेन कमिश्नर मार्तंडम, रमजान मुहम्मद श्याम बाबू और ऐश्वर्या राज अन्ना लुइस की भूमिका में नजर आएंगी । यह फिल्म जीतू अशरफ द्वारा निर्देशीत है एवं शाही कबीर द्वारा लिखित है । यह फिल्म अब मलयालम के अलावा हिंदी ,तमिल, तेलगु एवं कन्नड़ भाषा में भी देखने को मिलेगा जिसे आप घर बैठे अपने फोन में देख पाएंगे

Officer On Duty कहा मिलेंगे देखने को यह फिल्म:

Officer On Duty कहा मिलेंगे देखने को यह फिल्म:
आपको बता दे यह फिल्म आपको Netflix के Ott प्लेटफॉर्म पर आपको 20 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा निर्देशन जीतू की यह पहली वह सुपरहिट डायरेक्शनल फिल्म है इससे पहले इन्होंने अन्य फिल्मों में यह अस्टिटेंट डायरेक्शनल के पद पे कार्य किया है इस फिल्म के माध्यम से इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पंचम लहराया है और यह बता दिया कि यह कितने टैलेंटेड है

Officer on duty ने मलयालम भाषा में कितना कमाया :

Officer on duty ने मलयालम भाषा में कितना कमाया :
आइए जानते है कि जीतू जी के द्वारा लिखी यह फिल्म मलयाला भाषा की यह फिल्म ने कितनी कमाई की है आपको बता दे ऑफिसर ऑन ड्यूटी 2025 की अभी तक की सबसे ज्यादा पैसा कमाना वाली फिल्म बन गई है ।
कोई मोई के अनुसार कुंचाको बोबन अभिनीति इस फिल्म के अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है । पर फिल्म शुरुआत में धीमी रफ्तार से बड़ी पर जैसे -जैसे लोग इस फिल्म को देखने लगे वैसे ही इस फिल्म का फैन भी बढ़ते चले गए सभी लोग अब सिनेमा घरों की तरफ निकलने लगे साथ ने ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने यह सिद्ध कर दिया आपका कंटेंट और आपकी मेहनत ही किंग होता है

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now