जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित कांशीराम आवास में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का सड़ी-गली हालत में शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रास मंडल निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव (45 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय काशीनाथ यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रताप यादव कांशीराम आवास की एक कॉलोनी में अकेले रहते थे। रविवार को जब उनके कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों को शक हुआ। देखते ही देखते बड़ी संख्या में कॉलोनी और बाजारवासी एकत्र हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर तत्काल सराय ख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि सुरेंद्र प्रताप यादव का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा था। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेंद्र प्रताप यादव लंबे समय से दिल की बीमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद कॉलोनी में मातम का माहौल है और लोग मृतक के अचानक इस तरह निधन से स्तब्ध हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।