समोसे के ठंडे होने पर हुआ विवाद, दुकानदार समेत चार गिरफ्तार
जफराबाद (जौनपुर), 29 अप्रैल।
कबूलपुर बाजार में सोमवार को एक नाश्ते की दुकान पर गर्म-ठंडे समोसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया गया।
बीबीपुर गांव निवासी कन्हैया यादव की कबूलपुर बाजार में नाश्ते की दुकान है। सोमवार दोपहर नीलकंठपुर गांव के निवासी दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और समोसे खरीदे। समोसे के ठंडे होने की बात पर विनोद चौहान ने नाराजगी जाहिर की। बात बढ़ती गई और देखते ही देखते दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़ गए।
मारपीट की सूचना मिलते ही जफराबाद थाने से उपनिरीक्षक जयराम यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से दुकानदार कन्हैया यादव और आजाद यादव (निवासी बीबीपुर) के साथ ही दूसरे पक्ष से विनोद चौहान और दीपक चौहान (निवासी नीलकंठपुर, जलालपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चारों का चालान कर दिया गया है। बाजार में अब शांति बनी हुई है।