टिन का ड्रम रखकर वीडियो बनाने वाले दो गिरफ्तार

टिन का ड्रम रखकर वीडियो बनाने वाले दो गिरफ्तार

जौनपुर। श्रीकृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के मध्य औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टिन का ड्रम रखे जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला बुधवार की रात सामने आया था, जब पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध का ड्रम मिला। इस संबंध में थाना बक्शा में धारा 151, 153 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोजबीन में जुटी थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि टीन रखने वाले अफजल अली उर्फ सोनू पुत्र अफसर अली और अफजल अली, पुत्र रियाज अली है। दोनों निवासी ग्राम औंका, थाना बक्शा के हैं।

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 6:25 बजे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार यह कह रहे थे कि उनसे गलती हो गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते थे और घटनास्थल पर भी इसी उद्देश्य से टीन का ड्रम रखा गया था। उनके मोबाइल से भी इसी तरह के कई वीडियो मिले हैं। एसआई राकेश कुमार राय ने बताया कि दोनों का चालान कर दिया गया।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment