जौनपुर : पुलिस चेकिंग से बचने में पशु तस्करों की पिकअप पलटी केराकत में 9 में से 4 गोवंश की मौत, 5 को गौशाला भेजा

जौनपुर : पुलिस चेकिंग से बचने में पशु तस्करों की पिकअप पलटी केराकत में 9 में से 4 गोवंश की मौत, 5 को गौशाला भेजा

 

केराकत के जलालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर में एक बड़ी घटना सामने आई। पशु तस्करों 244 की पिकअप गाड़ी ओईना गांव के पास सूखी नहर में पलट गई। पिकअप में 9 गोवंश लदे थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई।

जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के अनुसार, पुलिस टीम जलालपुर-सिंधोरा (वाराणसी) बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। पशु तस्करों को चेकिंग की जानकारी मिलते ही वे घबरा गए।

 

चंवरी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही उनकी पिकअप गाड़ी पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे मवेशियों को बाहर निकलवाया। बचे हुए 5 गोवंशों को लहंगपुर गांव स्थित गौशाला में भेज दिया गया।

इससे पहले बुधवार को जलालपुर के चंवरी बाजार के पास एक संदिग्ध पिकअप ने 4 पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी।

इस घटना में पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में 10 टीमें गठित कर पशु तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

LOKWANI TIMES TEAM

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment